गौरी खान बेशक बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं हैं लेकिन वह अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को स्टाइल आइकन के तौर पर भी देखा जाता है. पेशे से डायरेक्टर और डिजाइनर गौरी खान की उम्र 52 साल है. लेकिन इस उम्र में भी वह एकदम यंग दिखती हैं. खूबसूरती के मामले में वो बी टाउन की एक्ट्रेसेज से कम नहीं हैं. उनके फेस का ग्लो देखकर यंग लड़कियां भी शर्मा जाएं. चलिए आपको बताते हैं गौरी खान की खूबसूरती का राज क्या है.
Gauri Khan is of course not a Bollywood actress but she often stays in the limelight. Shah Rukh Khan's wife Gauri Khan is also seen as a style icon. Gauri Khan, director and designer by profession, is 52 years old. But even at this age, she looks very young. In terms of beauty, she is no less than the actresses of B-Town. Seeing the glow of his face, even young girls get shy. Let us tell you what is the secret of Gauri Khan's beauty.
#GauriKhan #BeautySecret